मुंबई. रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खुलासा किया है। उनका कहना है कि अक्षय ने उन्हें लगातार 3 साल तक धोखा दिया और इसके बावजूद भी वो इस रिश्ते को आखिरी तक बचाने की कोशिश करती रहीं। रिपोर्ट्स में रवीना के एक पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए यह दावा किया जा रहा है। करियर रोक कर शादी का फैसला खुद रवीना का था…
– रिपोर्ट्स में रवीना के हवाले से बताया गया है कि अपने करियर को स्टॉप कर वे अक्षय से शादी करना चाहती थीं। उन्होंने अक्षय से सगाई भी कर ली थी। लेकिन इसी बीच जब उन्हें लगा कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं तो उन्होंने रिश्ते से बाहर निकलने का डिसीजन लिया। रवीना की मानें तो शादी का डिसीजन उनका ही था। लेकिन अक्षय शादी के बाद उनके फिल्मों में लौटने के आइडिया से सहमत नहीं थे। रवीना ने इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया है कि ब्रेकअप के पहले अक्षय तीन साल तक उन्हें धोखा देते रहे। बावजूद इसके वे चाहते थे कि रवीना उन्हें फिर से अपना लें। रवीना ने कहा कि किसी भी रिश्ते में सामने वाले इंसान का ईमानदार होना मायने रखता है।
फिल्म ‘मोहरा’ से शुरू हुई थी रवीना-अक्षय की लव स्टोरी
– साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ में ऑनस्क्रीन रवीना और अक्षय की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद दोनों में नजदीकियां आईं। इसके अलावा खबरें ये भी थीं कि दोनों ने शादी का भी मन बना लिया और सगाई भी कर ली है। लेकिन अक्षय चाहते थे कि रवीना हाउस वाइफ बनकर रहें। इसी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। ऐसा भी माना जाता है कि अक्षय, शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे, जिसके कारण रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हुआ।