कई अफेयर के बावजूद आज भी क्यों कुंवारी हैं Tabu? Ajay Devgn के एक बयान ने खोल दी पूरी कहानी, कहा- ‘इसे मैं…’

Why Is Tabu Unmarried?: मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी खूबसूरती, अदाकारी और कातिल अदाओं से दिलों के दिलों के साथ-साथ काफी समय तक इंडस्ट्री पर भी राज किया है और आज भी वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. तब्बू ने कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया हैं, जिसमें से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) भी हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भाती है. ऑनस्क्रीन जितनी कमाल की उनकी केमिस्ट्री है, ऑफस्क्रीन उनकी दोस्ती उससे भी गहरी है.

Ajay Devgan and Tabu kiss

अपने शानदार करियर के दौरान तब्बू (Tabu Relationship) का नाम कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका रिलेशनशिप स्टेटस आज भी सिंगल है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर तब्बू ने अभी तक शादी क्यों नहीं की (Why Is Tabu Unmarried?). जिसका जब अब मिल चुका है.

Ajay Devgan and Tabu movie list

हाल ही में अजय देवगन और तब्बू की फिल्म (Ajay Devgan And Tabu Film) ‘औरों में कहां दम था’ के प्रमोशन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अजय ने मजाक में तब्बू की शादी न करने की वजह का खुलासा कर दिया. उनका यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.

Ajay Devgan and Tabu films

इस थ्रोबैक इंटरव्यू में अजय ने हंसते हुए कहा, ‘तब्बू को मेरे जैसा चाहिए था, जो उन्हें मिल नहीं सकता, क्योंकि मेरे जैसा कोई और है ही नहीं,’ और फिर दोनों ठहाके लगाने लगे.

Ajay Devgan and Tabu relationship

हालांकि, बात को संभालते हुए तब्बू ने तुरंत जवाब दिया, ‘हां हां मेरी जान, समझ गई,’ और मजाक में अजय का हाथ चूमते हुए बोलीं, ‘तुमने शादी कर ली, बच्चे कर लिए, मैं तो अभी भी सिंगल हूं.’

Ajay Devgan and Tabu are friends

पहले एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपनी और अजय की दोस्ती का जिक्र करते हुए बताया कि वो दोनों 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, एक ही मोहल्ले में बड़े हुए और अजय उनके भाई के दोस्त थे.

Ajay Devgan and Tabu movies 2025

तब्बू ने हंसते हुए ये भी कहा कि शायद वो सिंगल इसलिए हैं क्योंकि अजय किसी भी लड़के को उनके पास आने से पहले धमका देते थे.

Ajay Devgan and Tabu movies 2024

दोनों ने 1994 में ‘विजयपथ’ से लेकर ‘दृश्यम 2’ तक कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. भले ही उनकी पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई, लेकिन उनका बॉन्ड आज भी मजबूत है.

Ajay Devgan and Tabu movies

वर्क फ्रंट पर तब्बू जल्द ही ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ नजर आएंगी. वहीं अजय ‘रेड 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में धूम मचाने को तैयार हैं.

Leave a Comment