जया बच्चन ने रेखा को लंच पर बुलाकर कही थी ये बात, “अमिताभ मेरे हैं…”, इसके बाद हमेशा के लिए टूट गया वो रिश्ता

रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार से हर कोई परिचित है. दोनों के प्यार की दास्तां आज भी सुनाई जाती हैं. लेकिन आज दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. अब अमिताभ बच्चन इस विषय पर बात भी नहीं करना चाहते हैं. इनका प्यार सच्चा था, लेकिन इन दोनों के प्यार के बीच में हमेशा से एक और कोई थीं, जो अमिताभ बच्चन से बेहद प्यार करती थीं. और ये प्यार रेखा के प्यार से भी ज्यादा मजबूत था. उनकी पत्नी जया बच्चन का प्यार!

हाल ही में हुए एक पॉडकास्ट में फेमस राइटर हनीफ जावेरी ने रेखा और जया बच्चन के बारे में एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. हनीफ जावेरी बताते हैं कि एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया था उस समय उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसके बाद रेखा टूट गई थीं और उन्होंने अमिताभ बच्चन से रिश्ता तोड़ दिया था.

फिल्म की शूटिंग से करीब आए थे अमिताभ-रेखा

पॉडकास्ट में राइटर हनीफ जावेरी ने रेखा और अमिताभ बच्चन पर बात करते हुए बताया कि दो अंजाने की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन करीब आ गए थे. हनीफ कहते हैं- “वो बहुत करीब आ गए, मुझे नहीं पता था कि उन्हें प्यार हो गया है लेकिन वो 100 परसेंट प्यार था”.

रेखा के प्यार से बढ़कर था पत्नी जया का प्यार

हनीफ कहते हैं की ये वही दौर था जब कुली फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और जया बच्चन ने पत्नी का धर्म निभाते हुए पति की सेवा की. इस घटना से अमिताभ बच्चन को अपनी पत्नी के समर्पण के बारे में पता चला और फिर अमिताभ बच्चन ने रेखा जी की ओर कभी भी मुड़कर नहीं देखा.

जया बच्चन ने रेखा को लंच पर बुलाकर कही थी ये बात

हनीफ ने आगे बताया कि एक बार जया बच्चन ने रेखा के लिए घर पर शानदार लंच रखा था. उन्होंने रेखा को खूब अच्छे से खिलाया, दोनों बहुत सारी बातें की. जब रेखा के जाने का समय आया तो जया ने कहा- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे. ये बात रेखा को लग गई और फिर अमिताभ बच्चन संग उन्होंने अपना रिश्ता भी तोड़ लिया.

Leave a Comment