मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनकी फिटनेस और स्टाइल का हर कोई दीवाना है. 51 की उम्र में भी उनका जलवा कम नहीं हुआ, बल्कि हर बार नया ट्रेंड सेट कर देती हैं. हाल ही में उनका देसी लुक सोशल मीडिया पर छा गया. अनारकली सूट में मलाइका इतनी ग्लैमरस लगीं कि यंग एक्ट्रेसेस भी फीकी पड़ गईं.

मलाइका ने आइवरी (ऑफ-व्हाइट) कलर का शानदार अनारकली सूट पहना, जो सुरीली जी लेबल का था. इस खूबसूरत आउटफिट की कीमत 1,07,500 रुपये बताई जा रही है. उनकी स्टाइलिंग सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने की, जिन्होंने हर डिटेल पर खास ध्यान दिया.

मलाइका के अनारकली की खासियत इसका डीप नेक डिजाइन है, जिसे डोरी के साथ बैक पर खूबसूरत लटकन से सजाया गया है. वहीं, फुल स्लीव्स और स्कर्ट पर की गई सेक्विन फ्लोरल एंब्रॉयडरी ने इस लुक को और भी एलिगेंट बना दिया है.

उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था मैचिंग दुपट्टा, जिसमें गोटा पट्टी का बेहतरीन वर्क किया गया था. बॉर्डर पर लगी किरण लेस ने इसे ट्रेडिशनल टच दिया, जिससे मलाइका और भी शाही अंदाज में नजर आईं.

मलाइका ने अपने आउटफिट को Ishhaara और Ascend Communication की जूलरी से पेयर किया है. वाइट मोतियों वाला स्टेटमेंट चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक को रॉयल टच दे रहे थे. उन्होंने बालों की साइड पार्टीशन करके चोटी बनाई और उसे मोतियों से सजाया, जो बेहद यूनिक और खूबसूरत लगा.

मलाइका ने अपने मेकअप को सटल और एलिगेंट रखा. ग्लॉसी न्यूड लिप्स, हल्का ब्लश और आंखों पर शिमरी टच उनकी खूबसूरती को निखार रहा है. माथे पर काली बिंदी ने उनके लुक में ट्रडिशनल ग्रेस जोड़ दिया है.

इस दौरान सिर्फ उनकी खूबसूरती उनके एक से बढ़कर एक पोज ने लोगों का दिल जीत लिया.

मलाइका अरोड़ा का यह देसी अवतार एक बार फिर साबित कर गया कि स्टाइल और ग्रेस में उनसे मुकाबला करना किसी के बस की बात नहीं.