
अंबानी परिवार की चर्चाएं कम नहीं हो रही हैं। अंबानी लेडीज का क्रेज भी अलग ही लेवल पर है। उनके स्टाइल को लोग फॉलो करते हैं। अंबानी परिवार की सभी बहुएं और बेटियां किसी फैशन आइकन से कम नहीं हैं। जब भी इन्हें स्पॉट किया जाता है, ये स्टाइलिश अवतार में ही नजर आती हैं। अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को भी हाल में ही स्पॉट किया गया। इस बार राधिका का काफी सिंपल और सरल अवतार देखने को मिला, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। राधिका मर्चेंट का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनकी सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
राधिका ने फिर जीता दिल
अनंत अंबानी अपना ज्यादा वक्त जामनगर में ही गुजारते हैं और राधिका भी उनका साथ देती हैं। राधिका मर्चेंट वनतारा से लेकर जामनगर मॉल के लिए अनंत अंबानी के साथ मिलकर काम करती हैं। इन दिनों भी राधिका मर्चेंट जामनगर में ही हैं। इसकी एक झलक भी सामने आई है। जामनगर मॉल में राधिका को उनके दोस्तों के साथ घूमते हुए देखा गया है। राधिका मर्चेंट ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और बेज जैकेट कैरी की है। बिना किसी मेकअप के भी वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। दोस्तों संग खिलखिलाकर बातें करते उन्हें देखा जा सकता है। बालों को लहराते-संवारते वो चलती हुई दिख रही हैं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी मासूमियत की चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इतने बड़े परिवार की बहू बनने के बाद भी उनकी मासूमियत बरकरार है। कई लोगों को राधिका का ये टॉम बॉय लुक काफी पसंद आ रहा है। ज्यादातर वेस्टर्न या इंडियन ड्रेसेज में नजर आने वाली राधिका मर्चेंट इस तरह के कैजुअल लुक में कम ही नजर आती हैं। एक शख्स ने राधिका की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ये हमेशा शॉपिंग और पार्टी ही करती रहती हैं।’ वहीं और शख्स ने लिखा, ‘वाओ ये लुक सरप्राइजिंग है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘इतना पैसा होने के बाद भी इतना सरल होना आसान नहीं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘सरलता से हमेशा राधिका दिल जीत लेती हैं।