
Mahakumbh Monalisa Makeover Video Viral: 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या से श्रद्धालु आ रहे हैं। देश-विदेश से लोग आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो इस महाकुंभ में आकर रातों रात पॉपुलर हो गए हैं। जैसे आई-आई-टी-एन बाबा या काटें वाले बाबा। वहीं महाकुंभ में बाबाओं के अलावा एक ऐसी लड़की भी लाइमलाइट में आई है जिसने सोचा भी नहीं होगा कि कुंभ में आने के बाद उसे फिल्मों से ऑफर आने लगेंगे।
महाकुंभ में छाईं मोनालिसा
पिछले कई दिनों से महाकुंभ में मोनालिसा खास सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां, वही माला बेचने वाली मोनालिसा जिसकी आंखों के जादू ने लोगों को आकर्षित कर दिया है। हर कोई मोनालिसा के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए बेताब है। इतनी पॉपुलेरिटी देख मोनालिसा तो खुश हुईं, लेकिन दिन रात तक में जब लोगों ने मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने की लाइन लगा दी तब वह परेशान हो गईं और वहां से अपने घर चली गईं।
बदल गया मोनालिसा का लुक
कुंभ में आकर मोनालिसा रातों रात स्टार बन गई हैं। उनके वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर छाने लगे है। उनके नाम के फैन पेज तक बनने लगे हैं। वहीं हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा रेड कलर की खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। मोनालिसा की कातिलाना अदाएं देख लोग तो उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ये क्या मोनालिसा का तो लुक ही बदल गया। वहीं दूसरे ने कहा- एआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- फिल्म मिलने के बाद मोनालिसा इतनी बदल गईं। बता दें कि यह मोनालिसा का रियल वीडियो नहीं है। यह एआई द्वारा एडिया किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।