
Amitabh Bachchan- Rekha Video: अमिताभ बच्चन और रेखा.. दो ऐसे नाम जो कि भले ही साथ ना हो लेकिन हमेशा याद रखे जाएंगे। जब भी फिल्मी दुनिया की लव स्टोरीज की किताब लिखी जाएगी तो उनका नाम सबसे पहले सामने आएगा।
भले ही दोनों एक दूसरे के साथ ना हो लेकिन जब सामने आते हैं तो नजारा काफी अलग होता है। ऐसा ही एक बेहद पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन जिस तरह से झांककर रेखा को देखने की कोशिश कर रहे हैं वो देखकर आप हैरान होने वाले हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में रेखा भी काफी स्टाइलिश लुक में देखी जा सकती हैं।
मॉडर्न ड्रेस में दिखीं रेखा
ये वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है और इस मौके पर रेखा किसी को अवॉर्ड देने के लिए पहुंची थी। हालांकि उस वक्त अमिताभ बच्चन और बाकी सितारों के साथ जया बच्चन भी मौजूद थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही रेखा स्टेज पर आती हैं तो अमिताभ बच्चन इधर उधर से झांककर उनको एक नजर देखने की कोशिश करते हैं।

इसके बाद वो बड़ी ही तरसी निगाहों से उनको निहारते हैं। वीडियो के सामने आते ही ये आग की तरह वायरल हो रहा है। हालांकि आगे बैठी जया बच्चन ने किसी तरह का कोई रिएक्शन इसपर नहीं दिया है। बता दें कि जया बच्चन ने भी लंबे अफेयर के बाद अमिताभ बच्चन से शादी की थी।
इस वीडियो को कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने साझा किया है। कमाल आर खान अक्सर ऐसे वीडियोज साझा करते हैं। वीडियो के साथ उन्होने कैप्शन लिखा, ”क्या ख़ूबसूरत समय था? सभी सेलेब्स बेहद खूबसूरत थे।
काश टाइम को वापस लाया जा सकता!” इसके बाद ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। बता दें कि कमाल आर खान के इस वीडियो पर ना ही अमिताभ बच्चन और ना ही रेखा का रिएक्शन आया है।

अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर बातें अक्सर होती रहती हैं। रेखा भी कई बार इशारों में अमिताभ बच्चन का जिक्र करती हैं। हालांकि अब दोनों की अपनी अलग लाइफ है।
मशहूर लव स्टोरी
अमिताभ बच्चन और रेखा काफी लंबे समय तक साथ थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी करने वाले थे। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के परिवार को रेखा नहीं पसंद थीं और वो नहीं चाहते थे कि रेखा से उनकी शादी हो।
आखिर सच्चाई क्या है ये तो कोई नहीं जानता। जया बच्चन जब उनकी जिंदगी में आईं थीं उसके बाद भी रेखा का उनके साथ नाम जुड़ता था। इससे परेशान होकर जया बच्चन ने रेखा से मुलाकात की थी। ये किस्सा काफी मशहूर है।

लंच पर बुलाया
कहा जाता है कि शादी के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर्स की खबरों से परेशान होकर जया बच्चन ने रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया था। इस दौरान उन्होने रेखा से बात की थी। इसके बाद जया ने रेखा से कहा था कि ‘अमिताभ बच्चन सिर्फ उनके हैं।’
कहते हैं उस मुलाकात के बाद सबकुछ बदल गया था। अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ फिर कभी काम नहीं किया और ना ही एक साथ कभी किसी मंच पर नजर आए। देखने वाली बात होगी कि आने वाले वक्त में ये दोनों एक साथ काम करते हैं या नहीं।
इस उम्र में भी कर रहे हैं काम
अमिताभ बच्चन इस वक्त 87 साल के हैं जबकि रेखा 70 साल की हैं। इसके बाद भी दोनों लगातार काम कर रहे हैं। कई फिल्मों का हिस्सा अमिताभ बच्चन बनते रहते हैं। इस उम्र में अपनी शानदार एक्टिंग से छाने वाले अमिताभ बच्चन को इसीलिए सदी का महानायक कहा जाता है। आज भी उनकी फैन फॉलोविंग काफी शानदार है।