
Samay Raina Appears Before Maharashtra CyberCell: स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना शुक्रवार (28 मार्च) को इंडियाज गॉट लेटेंट मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए। वह भारत में नहीं थे और अधिकारियों से कई समन मिलने के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए कुछ दिन पहले ही देश लौटे थे।
समय रैना का वीडियो आया सामने
एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें समय चुपचाप अपनी कार से उतरते और साइबर सेल के ऑफिस के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। समय कैमरे की तरफ देख रहे थे, हालांकि, उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की।
कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ
कॉमेडियन 24 मार्च को भी महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। उनसे छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। समय रैना से पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी के भी बयान दर्ज किए थे, जो इंडियाज गॉट लैटेंट के कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड का हिस्सा थे।

भारत में नहीं थे समय रैना
भारत में इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद शुरू होने के बाद से ही समय अपने लाइव शो के लिए कनाडा में थे। समय ने अधिकारियों के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था।
इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में
यह सब तब शुरू हुआ जब रणवीर ने समय के इंडियाज गॉट लेटेंट में स्पेशल गेस्ट के रूप में एक ऐसा सवाल किया, जिससे कई लोगों को दिक्कत हुई। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”
रणवीर अलाहाबादिया के इस सवाल ने इंडियाज गॉट लेटेंट को विवादों में ला खड़ा किया। देश भर में विरोध होने के बाद समय ने अपने शो के सारे एपिसोड्स हटा दिए। हालांकि, कुछ लोगों ने समय का सपोर्ट किया और कहा कि भारत के लोग अभी इस तरह के ह्यूमर के लिए तैयार नहीं है। लेकिन दूसरी तरफ रणवीर का सवाल और समय रैना के शो को कुछ लोगों ने भारतीय सभ्यता के खिलाफ माना।
जब समय ने 17 मार्च तक का समय मांगा, तो अधिकारियों ने उनके बयान को वर्चुअली दर्ज करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया। महाराष्ट्र साइबर सेल ने फिर उन्हें 19 मार्च को दूसरा समन जारी किया, लेकिन कॉमेडियन तब भी साइबर में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए। फिर उन्हें तीसरा समन जारी किया गया, जिसमें उन्हें 24 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया। हालांकि, इस बार वो अपना बयान दर्ज करने के लिए पहुंच गए थे।
समय ने भारत दौरा स्थगित किया
इंडियाज गॉट लेटेंट की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय ने अपने भारत दौरे के सभी शो अगली तारीख तक रद्द कर दिए हैं और अपने फैंस को इन्फॉर्म किया है कि उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उनके सभी शो के टिकट एडवांस बुकिंग के जरिए पूरी तरह बिक चुके हैं।
समय को 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परफॉर्म करना था। विश्व हिंदू परिषद की धमकियों के बाद गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में होने वाले उनके शो भी कैंसिल कर दिए गए। कॉमेडियन को मार्च से अप्रैल तक मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे दूसरे शहरों में भी परफॉर्म करना था।
शो के लेकर चल रहे विवाद के बीच समय रैना ने बयान दिया था- “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से India’s Got Latent के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके। धन्यवाद।”