लग्जरी लाइफ से दूर बैलगाड़ी चला रही यूट्यूबर अरमान की पत्नी, MMS लीक कांड पर सालों बाद बोलीं त्रिशाकर मधु

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. इस बारे में उन्होंने हाल ही में बात की और कहा कि कई लोग कॉन्ट्रैक्ट में ऐड करते हैं. चाहत ने कहा कि हमारी इंडस्ट्री में एक अच्छी बात है कि किसी से भी जबरदस्ती नहीं की जाती है. लेकिन हां अगर आप नए हो तो बहुत चीजें होती हैं.

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 87 साल के हैं, लेकिन आज भी अपनी स्माइल से फैंस का दिल घायल कर जाते हैं. वो बेहद जिंदादिल इंसान हैं. पर लेटेस्ट तस्वीर में धर्मेंद्र थोड़ा उदास, मुंह लटकाए बैठे दिखे. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में खुद की हौसलाअफजाई करती बातें भी कही. धर्मेंद्र ने खुद से सवाल करते हुए लिखा- क्या हुआ? क्या सोच रहे हो? हर लम्हा एक चैलेंज है!

सोशल मीडिया पर अरमान और उनकी दोनों पत्नियां काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने कुछ वीडियोज शेयर किए, जिनमें वो गांव में जिंदगी जीती दिख रही हैं. पायल, लग्जरी लाइफ से दूर, गांव में रह रही हैं. हालांकि, वो पर्मानेंट वहां शिफ्ट नहीं हुई हैं. कुछ दिनों के लिए ही वहां गई हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. त्रिशा उस वक्त भोजपुरी सिनेमा की उभरती अदाकारा थीं, लेकिन इस इंसीडेंट के बाद जैसे उनके करियर पर ग्रहण लग गया था. उन्हें इंडस्ट्री से लगभग बाहर ही कर दिया गया था. हाल ही में त्रिशा ने इस पर सालों बाद खुलकर बात की.

कॉमेडियन सुदेश लहरी आज के समय में परिवार संग मुंबई में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. पर यहां तक पहुंचने के लिए सुदेश ने काफी मेहनत की है. कोई समय था, जब सुदेश चाय की स्टॉल लगाते थे, सब्जी बेचते थे, फैक्ट्री में काम करते थे और जुते-चप्पल बनाते थे. आज मुंबई में इनका 3BHK फ्लैट है.

Leave a Comment