
Tamannaah Bhatia Cryptic Post: तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस है और आपको बता दे कि बीते दिनों विजय वर्मा के साथ में ब्रेकअप को लेकर वह काफी ज्यादा चर्चा का विषय भी बनी हुई नजर आ रही है। दरअसल क्रिसमस तब तो सब ठीक था और दोनों को साथ में क्रिसमस मनाते हुए भी देखा गया था। लेकिन होली के वक्त दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आए।
रवीना टंडन की होली पार्टी में भी दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर दिखे। साथ ही साथ आपको बता दें की तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि दोनों की तरफ से इस पर कोई भी आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया है कि दोनों का ब्रेकअप हुआ है।
लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करती हुई नजर आई है। एक बार फिर से उन्होंने सोशल मीडिया से एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया है और इसको अब काफी सारे लोग ब्रेकअप से जोड़कर भी देख रहे हैं।
दरअसल तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी शेयर करते हुए Pablo Picasso का एक कोट शेयर कर दिया है और इसमें लिखा हुआ है कि “रूल्स को प्रो की तरह सीखना चाहिए, जिससे कि आप उनको एक आर्टिस्ट की तरह तोड़ पाएं।”
तमन्ना भाटिया ने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था और उसमें लिखा हुआ था कि “किसी चमत्कार के होने का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि इसको खुद क्रिएट करना चाहिए।” खबरों के अनुसार तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा साल 2022 में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ की शूटिंग करते हुए एक दूसरे को डेट करने लगे थे।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आती है। लेकिन जब से दोनों की ब्रेकअप की खबर सामने आई है तभी से फैंस का दिल पूरी तरीके से टूट गया है। दोनों की तरफ से इस खबर को अभी तक कंफर्म तो नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो शादी की वजह से हुआ है। खबरों के अनुसार तमन्ना शादी करना चाहती थी और विजय इसके लिए तैयार नहीं थे।