Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों जोरों-शोरों से अपनी फिल्म देवा का प्रमोशन कर रहे हैं। देवा 31 जनवरी को रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहिद लगातार इंटरव्यूज और इवेंट्स में जा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होने सलमान खान पर निशाना साधा है। इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं कि आखिर शाहिद ने सलमान के बारे में क्या कहा है।
शाहिद राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की। इसी बीच राज ने उनसे पूछा कि वो कैसे लोगों को जज करते हैं या स्कैन करते हैं। जवाब में शाहिद ने कहा, मैं फेस के एक्सप्रेशन से ही समझ आता है। उनके फेस को देख लगता है कि वो बताते हैं कि मैं आ गया हूं टाइप्स। वो दिख जाता है ब्रो, 30 सेकेंड में पता चल जाता है। जब वो रूम के अंदर घुसते हैं और वो आपको ऐसा फील कराते हैं कि रूम के अंदर वो आ गए हैं। लेकिन ठीक है, रूम लोगों से भरा हुआ है, आप अंदर आए कोई बात नहीं। चिल करिए। ऐसे बहुत सारे लोग हैं।

हालांकि शाहिद ने इसमें कहीं भी सलमान खान या किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान और एक्सप्रेशन को सलमान खान के साथ जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शाहिद कपूर ने सलमान खान को लगाई लताड़। उन्हें सलाह दी कि जब वह किसी कमरे में प्रवेश करें तो ओवर एक्टिंग ना करें। क्योंकि आपके वहां होने ना होने से फर्क नहीं पड़ता।
ख़ैर, शाहिद ने इस पॉडकास्ट में पद्मावत फिल्म और उसकी कास्ट पर भी निशाना साधा था। शाहिद ने कहा, कबीर सिंह के पहले हुआ था मेरे साथ। मेरे अंदर जो भी था, मुझे ऐसा फील कराया गया कि मैं लेसर (कम हूं) हूं। एक स्टार, एक आर्टिस्ट और एक व्यक्ति के रूप में कम महसूस करवाया गया। मुझे ऐसी सिचुएशन में डाला गया कि मैं कम हूं। और मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा।
इसे आप ऐसे समझिए कि मेरे कपड़े से अच्छे आपके कपड़े हैं। ये एक तुलना करने के जैसा है। जिंदगी कभी कभी आपको ऐसी स्थिति में डालती है, जहां आप जिसके करीब रहते हैं, उसी के कमतर आपको फील करवाया जाता है। लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है, मैं ये झेला है और निकलकर आया हूं। मैं एक सर्वाइवर हूं। हालांकि इस पूरे मामले में शाहिद ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे पद्मावत की स्टार कास्ट से जोड़ा जा रहा है। इस पर कई सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं। बता दें, पद्मावत साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहिद कपूर ने राणा रतन सिंह का किरदार निभाया था।
बात करें देवा की तो ये 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है।