हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद फुल एंजॉयमेंट के मूड में दिखीं नताशा, तस्वीरें देख लोगों ने पूछा-कोई मिल गया…

Natasa Stankovic

Natasa Stankovic Vacation Photos: मुंबई इंडियन टीम के कैप्टन हार्दिक पांड्या इन दिनों IPL की वजह से आए दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या का नाम लंबे समय से उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा है।

पहले तो दोनों के वेकेशन के फोटोज को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं दाल में कुछ तो काला है, लेकिन जब बार-बार जैस्मिन को स्टेडियम में हार्दिक को सपोर्ट करते देखा गया। तब से दोनों के अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं। अब दोनों सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या यह सिर्फ एक अफवाह है यह तो हार्दिक और जैस्मिन ही बात सकते हैं।

गोवा ट्रिप पर गईं नताशा
बता दें कि हार्दिक और नताशा के तलाक को 8 महीने हो गए हैं। हार्दिक का नाम तो जैस्मिन के साथ लिया जा रहा है ऐसे में नताशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भी अब नए प्यार की तलाश में हैं। यानी कि अब नताशा भी अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ रही हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी कहना है कि नताशा कहीं अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स को तो डेट नहीं कर रहीं क्योंकि आए दिनों नताशा के वीडियो भी अलेक्जेंडर के साथ वायरल होते हैं और वेकेशन भी नताशा अपने ही दोस्त के साथ ही जाती हैं।

यूजर्स ने नताशा के फोटोज देख किया ये कमेंट
वेकेशन की बात चल ही रही है तो आपको बता दें कि हाल ही में नताशा स्टेंकोविक ने अपने गोवा ट्रिक के कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नताशा जलपरी की तरह पूल में तैरती नजर आ रही हैं। टील ब्लू कलर की बिकनी में नताशा काला चश्मा लगाए बाल खोले अपने लुक्स को और भी ग्रेसफुल बनाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नताशा कभी फूलों के पास पोज देती नजर आ रही हैं तो वहीं कहीं वह बीच पर लेटी दिख रही हैं। नताशा की इन वेकेशन फोटोज को देखने के बाद यूजर्स के कमेंट्स की लंबी लाइन लग गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है कोई मिल गया है। तो वहीं दूसरे ने लिखा- नताशा अब तलाक के बाद टशन में है। वहीं तीसरे ने लिखा- नताशा बैक टू बैक वेकेशन हमम।

Leave a Comment