
Dhanashree verma Cryptic Post: धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि दोनों ने जब से अलग होने का फैसला किया है तब से लोग तो हैरान ही रह गए हैं। जहां दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है वहीं अब से दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
बीते दिन युजवेंद्र चहल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच (India vs New Zealand final match) देखने आए थे, लेकिन उन्हें अकेले नहीं बल्कि उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था। बता दें कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि आरजे महविश हैं जो रेडियो जॉकी हैं। आरजे महविश और युजवेंद्र चहल के इससे पहले भी कई फोटोज वायरल हो चुके हैं, लेकिन जब से दोनों को कल स्टेडियम में देखा गया तब से तरह-तरह के सवाल सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं।
धनाश्री वर्मा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के स्टेडियम फोटो और वीडियो चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ धनाश्री वर्मा का एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। धनाश्री वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘उसके अंदर भगवान है और उसे कोई गिरा नहीं सकता।’ भगवान उसके अंदर है। वह कभी नहीं गिरेगी।
इस पोस्ट के साथ ही धनाश्री ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है वह लिखती हैं- ये उन सभी औरतों के लिए है जो निडर हैं, सच्ची हैं, मजबूत हैं और धैर्यवान हैं वह अपने सपनों के लिए सबकुछ कर रही हैं। आएं हम उनके लिए जश्न मनाते हैं। हमारी चीजें जल्द बेहतर होंगी। बता दें कि धनाश्री वर्मा के इस पोस्ट पर लोगों तरह-तरह के मतलब निकाल रहे हैं। कोई इस पोस्ट को युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ रहा है तो कई इस पोस्ट पर धनाश्री के सपनों के साथ जोड़ रहा है।
एलिमनी को लेकर हैं चर्चाओं में
आपको बता दें कि जब से धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सामने आई तब से धनाश्री के एलिमनी की खबरें भी तेज हो गई हैं। खबरें उड़ रही हैं कि धनाश्री युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी डिमांड कर रही हैं। जबकि इस बात को लेकर अभी कोई पुष्टी नहीं की गई है।