लाख छिपाएं श्रद्धा कपूर, लेकिन फोन के वॉलपेपर ने खोली पोल, दिख गया बॉयफ्रेंड संग बीता रोमांटिक पल

Shraddha Kapoor

बॉलीवुड की सबसे हसीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस की जब भी बात की जाती है तो इसमें श्रद्धा कपूर का नाम जरूर शामिल रहता है। फिल्मी दुनिया की डेलिकेट डार्लिंग कही जाने वाली श्रद्धा कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। ‘स्त्री 2’ की शानदार सफलता के बाद से ही एक्ट्रेस खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। इसी बीच श्रद्धा कपूर की लव लाइफ भी किसी से छिपी नहीं रह गई है। वो आए दिन लोगों को रिलेशनशिप के हिंट दे रही हैं। अब बीते दिन ही एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस के फोन के वॉलपेपर ने उनके रोमांटिक पल की झलक दुनिया को दिखा दी। एक्ट्रेस के फोन के वॉलपेपर को देखने के बाद जाहिर हो गया कि एक्ट्रेस पूरी तरह से प्यार में डूबी हुई हैं। भले ही वो खुल के अपने रिलेशनशिप के बारे में अब तक बात न की हों, लेकिन इस वॉलपेपर ने एक झलक में ही जगजाहिर कर दिया है।

प्यार में डूबी दिखी श्रद्धा कपूर

सामने आए वॉलपेपर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि श्रद्धा कपूर राहुल मोदी के साथ बेहद प्यार में डूबी हुई हैं। राहुल मोदी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें पोस्ट करने से बचती हैं। कभी हौके-मौके ही दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साथ में नजर आती हैं, लेकिन इन दोनों दोनों को कई बार साथ में देखा गया। कभी दोनों साथ में ट्रेवल करते नजर आए तो कभी शॉपिंग करते। कुछ इवेंट में भी दोनों साथ नजर आ चुके हैं। अब रविवार को श्रद्धा को स्पॉट किया गया और दिलचस्प बात यह है कि फैंस ने तुरंत एक रोमांटिक तस्वीर देखी जिसे उन्होंने अपने फोन के वॉलपेपर के रूप में सेट किया था। जैसे ही वह बाहर निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ीं, उन्होंने गलती से अपने फोन का पावर बटन दबा दिया, जिससे कुछ देर के लिए उनका वॉलपेपर दिखाई देने लगा।

ऐसी थी रोमांटिक तस्वीर

ऐसे में लोगों को एक रोमांटिक तस्वीर का दीदार हो गया, जिसका उनके फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ये तस्वीर एक मिरर सेल्फी थी, जिसमें राहुल मोदी श्रद्धा को हग और किस करते दिख रहे हैं। श्रद्धा आगे खड़ी हैं और वो उन्हें पीछे से पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक मिजाज में हैं। वैसे इस सैर के दौरान श्रद्धा कपूर ने ब्लू फूल स्लीव टी-शर्ट के साथ ट्रैकपैंट कैरी की थी। बिना किसी मेकअप के वो खुले बालों में भी ग्लो करती नजर आ रही थीं।

कैसे शुरू हुए प्यार के चर्चे

बता दें, श्रद्धा और राहुल को हाल ही में अहमदाबाद में एक शादी में एक साथ देखा गया था और इसी से दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा दोनों को मोबाइल खरीदते भी देखा गया था। अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में दोनों साथ जाते नजर आए थे, लेकिन इसके बाद से काफी दिनों तक साथ नहीं दिखे। फिर दोनों की वेकेशन फोटोज वायरल हुईं। इसी बीच में ऐसी भी खबरें सामने आईं की दोनों का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, लेकिन अब ये दोबारा साथ आ गए हैं।

कौन हैं राहुल मोदी

श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी है एक फिल्म राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। राहुल ने ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्मों की कहानी पर काम किया है। राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर की मुलाकात भी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के दौरान ही हुई थी। एक्ट्रेस इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं।

Leave a Comment