
1999 में रिलीज हुई ‘हम साथ-साथ हैं’ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा पारिवारिक फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस मूवी में तब्बू का रोल पहले धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था? हालांकि, एक खास वजह से माधुरी को यह फिल्म छोड़नी पड़ी और यह सुनहरा मौका तब्बू के हाथ लग गया.

माधुरी दीक्षित ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था, कि फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उन्हें कास्ट करने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.

वजह यह थी, कि फिल्म में सलमान खान उनके छोटे देवर के किरदार में थे, और एक सीन में उन्हें माधुरी के पैर छूने थे. सूरज बड़जात्या को लगा कि ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी और सलमान की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, ऐसे में अगर माधुरी उनकी भाभी बनेंगी तो यह दर्शकों को अजीब लग सकता है.

माधुरी दीक्षित ने इस बात को साफ किया था, कि उन्होंने यह फिल्म ठुकराई नहीं थी, बल्कि निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुद उन्हें कास्ट न करने का फैसला लिया था.

माधुरी इस फिल्म को करना चाहती थीं, लेकिन मेकर्स को लगा कि सलमान और माधुरी की पिछली ऑनस्क्रीन इमेज के चलते दर्शकों को यह किरदार पसंद नहीं आएगा. इसके बाद यह रोल तब्बू के पास चला गया और उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में इसे निभाया.

इस फिल्म में तब्बू ने घर की बड़ी बहू का किरदार निभाया, जो काफी दमदार और अहम था. तब्बू की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और यह किरदार उनके करियर के यादगार रोल्स में से एक बन गया. फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारे थे.

फिल्म में सलमान का किरदार उनके बाकी किरदारों से अलग, एक सीधा-सादा और शर्मिला युवक था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

‘हम साथ-साथ हैं’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं, और इसी के साथ माधुरी दीक्षित से जुड़ी यह दिलचस्प कहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. अगर माधुरी यह फिल्म कर लेतीं तो यह उनकी हिट लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म होती, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि, तब्बू के लिए यह रोल किसी जैकपॉट से कम नहीं था, क्योंकि उन्होंने इसे बखूबी निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया.

क्या आपने ‘हम साथ-साथ हैं’ देखी है? आपको तब्बू की परफॉर्मेंस कैसी लगी थी?