सलमान खान के साथ एक सीन को लेकर हाथ से निकल गई थी ये सुपरहिट फिल्म, माधुरी दीक्षित ने खुद बताया कि आखिर हुआ क्या?

Madhuri Dixit

1999 में रिलीज हुई ‘हम साथ-साथ हैं’ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा पारिवारिक फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस मूवी में तब्बू का रोल पहले धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को ऑफर किया गया था? हालांकि, एक खास वजह से माधुरी को यह फिल्म छोड़नी पड़ी और यह सुनहरा मौका तब्बू के हाथ लग गया.

Madhuri Dixit Hum Saath Saath Hain

माधुरी दीक्षित ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था, कि फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उन्हें कास्ट करने का मन बना लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.

Madhuri Dixit Salman Khan

वजह यह थी, कि फिल्म में सलमान खान उनके छोटे देवर के किरदार में थे, और एक सीन में उन्हें माधुरी के पैर छूने थे. सूरज बड़जात्या को लगा कि ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी और सलमान की रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, ऐसे में अगर माधुरी उनकी भाभी बनेंगी तो यह दर्शकों को अजीब लग सकता है.

Madhuri Dixit Sooraj Barjatya

माधुरी दीक्षित ने इस बात को साफ किया था, कि उन्होंने यह फिल्म ठुकराई नहीं थी, बल्कि निर्देशक सूरज बड़जात्या ने खुद उन्हें कास्ट न करने का फैसला लिया था.

Madhuri Dixit photos

माधुरी इस फिल्म को करना चाहती थीं, लेकिन मेकर्स को लगा कि सलमान और माधुरी की पिछली ऑनस्क्रीन इमेज के चलते दर्शकों को यह किरदार पसंद नहीं आएगा. इसके बाद यह रोल तब्बू के पास चला गया और उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में इसे निभाया.

tabu

इस फिल्म में तब्बू ने घर की बड़ी बहू का किरदार निभाया, जो काफी दमदार और अहम था. तब्बू की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और यह किरदार उनके करियर के यादगार रोल्स में से एक बन गया. फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारे थे.

Hum Saath Saath Hain movie

फिल्म में सलमान का किरदार उनके बाकी किरदारों से अलग, एक सीधा-सादा और शर्मिला युवक था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Hum Saath Saath Hain

‘हम साथ-साथ हैं’ को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं, और इसी के साथ माधुरी दीक्षित से जुड़ी यह दिलचस्प कहानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. अगर माधुरी यह फिल्म कर लेतीं तो यह उनकी हिट लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म होती, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि, तब्बू के लिए यह रोल किसी जैकपॉट से कम नहीं था, क्योंकि उन्होंने इसे बखूबी निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया.

Hum Saath Saath Hain film

क्या आपने ‘हम साथ-साथ हैं’ देखी है? आपको तब्बू की परफॉर्मेंस कैसी लगी थी?

Leave a Comment