
Anant Ambani reached Dwarika: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पदयात्रा आज संपन्न हो गई है। बता दें कि अनंत ने जामनगर से द्वारका तक पैदल यात्रा की थी। अनंत की यह यात्रा लगभग 170 किलो मीटर तक की रही थी। बता दें कि आज सुबह ही अनंत अंबानी द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे।
अनंत अंबानी और उनकी पूरी फैमली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं अनंत अंबानी ने अपनी यात्रा पूरी होने की खुशी जाहिर की। अनंत अंबानी ने द्वारकाधीश का आभार जताया साथ ही में मां नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी खुशी व्यक्त की।
द्वारकाधीश पहुंचे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी ने अपनी यात्रा पूरी होने पर कहा कि- सबसे पहले तो मैं रामनवमी की बधाई देना चाहता हू्ं। मैंने द्वारकाधीश के दर्शन किए और इसी के साथ ही मेरी यात्रा पूरी हुई। अनंत आगे कहते हैं कि यह मेरी आध्यात्मिक यात्रा है। भगवान का नाम लेकर शुरू की थी और भगवान का नाम लेकर ही पूरी की है। मैं उन लोगों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो लोग मेरे साथ इस यात्रा में शामिल हुए।
राधिका मर्चेंट ने कही दिल की बात
अनंत के साथ ही उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट भी अपनी खुशी जाहिर करती हैं। राधिका कहती हैं कि – अनंत ने पहले ही सोचा था कि हमारी शादी के बाद वह पदयात्रा करेंगे। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। आज हम सभी उनका जन्मदिन भी मना रहे हैं। और मैं उन लोगों को भी आभार देना चाहूंगी जो लोग अनंत के साथ इस यात्रा में जुड़े।
वहीं नीता अंबानी कहती हैं कि एक मां के लिए यह बहुत ही गर्व की बात ही कि उसके छोटे बेटे ने पदयात्रा पूरी की। मेरे दिल खुशी से भर गया है। इसी के साथ ही नीता अंबानी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह बेटे के द्वारका पहुंचे पर भजन गाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।