24 साल की बेटी सुहाना खान के कपड़े पब्लिक प्लेस में ही ठीक करने लगे शाहरुख खान, बर्दाश्त नहीं जरा भी चूक

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan Dressing Suhana Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान परफेक्ट जेंटलमैन हैं ये बात वो अपने जेस्टर्स से कई बार साबित कर चुके हैं। काजोल से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई हीरोइनें भी शाहरुख खान की शिविलरी की कायल हैं और ये बात वो खुद अपने इंटरव्यू में कबूल चुकी हैं। शाहरुख खान ये बिहेवियर अपनी हीरोइनों तक ही सीमित नहीं है बल्कि अपने खुद ही बेटी का भी शाहरुख एकदम वैसे ही ख्याल रखते हैं जैसे ही अपनी हीरोइनों का।

शाहरुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो अपनी 24 साल की बेटी सुहाना खान के कपड़े ठीक करते दिखाई दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेटफिलिक्स की इस इवेंट में जब Shah Rukh Khan अपने बच्चों के साथ स्टेज पर खड़े हुए तो उनकी नजर बेटी की पैंट पर पड़ी, तभी उन्होंने तेजी दिखाते हुए अपनी लाडली के कपड़े सभी के सामने ठीक कर दिए और उन्हें ऊप्स मूमेंट से बचा लिया।

इस वीडियो पर चंद घंटों में ही 2 लाख 94 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्यार भरी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन, एक पिता के सामने बच्चे ही रहते हैं’। इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘प्रोटेक्ट पिता’।

वहीं, बहुत सारे यूजर्स बोल रहे हैं कि,’ बाप हो तो ऐसा’। आपको बता दें, शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ‘The Ba**ds of Bollywood’ सीरीज की मेकिंग में अपनी मां गौरी खान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज की इवेंट में किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।

Leave a Comment