30 साल से है नाराजगी! कभी अमिताभ बच्‍चन की थीं ‘बेस्‍ट फ्रेंड’, जया बच्चन और देवरानी रमोला के कैसे है रिश्‍ते

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan Relation With Devrani: जया बच्चन परिवार के बारे में जब भी बात होती है तो सिर्फ अमिताभ बच्चन या फिर उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में ही बात होती है। अमिताभ बच्चन के माता-पिता या फिर भाई बहनों के बारे में कभी भी ज्यादा जिक्र नहीं होता। जैसे कि जया बच्चन की देवरानी रमोला बच्चन को लेकर। बताते चलें कि अमिताभ के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है।

कौन हैं रमोला बच्चन

अजिताभ बच्चन की पत्नी का नाम रमोला बच्चन है और वह लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं। लेकिन उनकी पर्सनैलिटी हैरान कर देने वाली है। बहुत कम लोग जानते हैं कि रमोला शादी से पहले अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ को राखी बांधा करती थी और बाद में उन्हीं के साथ में शादी भी कर ली।

जया बच्चन रमोला के बीच मनमुटाव

इतना ही नहीं आपको बता दें कि कई साल पहले जया बच्चन और रमोला बच्चन के बीच में मनमुटाव भी हो गया था। लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया। रमोला बच्चन रिश्ते में ऐश्वर्या की चाची सास लगती है तो आज हम आपको बच्चन परिवार के इस खास शख्स के बारे में बताने वाले हैं। आखिर कौन है रमोला बच्चन?

फैशन डिजाइनर हैं रमोला बच्चन

रमोला बच्चन के करियर के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि वह एक फैशन डिजाइनर है। उन्होंने कई सारी फिल्मों के लिए कपड़े डिजायन किए हुए हैं और रिश्ते में अमिताभ बच्चन की वह भाभी भी हैं। एक वक्त था जब वह उनकी दोस्त हुआ करती थी। दरअसल जब अमिताभ कोलकाता की शिपिंग कंपनी में काम किया करते थे तो उनके दोस्तों में से एक रमोला बच्चन भी हुआ करती थी।

अमिताभ बच्चन की सहेली रमोला

साल 2002 में रेडिफ के साथ इंटरव्यू के दौरान रमोला बच्चन ने बताया था कि मेरी और अमिताभ की दोस्ती बहुत पुरानी है। तब अमिताभ और मेरी शादी नहीं हुई थी। मैं अजिताभ से मिली भी नहीं थी। तब हम बहुत अच्छे दोस्त थे। बाद में अमिताभ बच्चन ने अपने भाई से मिलवाया और हमारी शादी हुई।

बांधती थी राखी

बहुत कम लोगों को पता है कि रमोला बच्चन शादी से पहले अपने पति अजिताभ को राखी बांधती थी। अमिताभ को भी वह राखी बांधती थी। रमोला की मुलाकात दोनों से कोलकाता में हुई। अजिताभ और अमिताभ की बहन नहीं थी और इसीलिए रमोला दोनों को राखी बांध दिया करती थी। लेकिन रमोला ने 1973 में अजिताभ के साथ शादी कर ली।

रमोला-अजिताभ बच्चन के बच्चे

रमोला बच्चन आज के वक्त में एक फैशन डिजाइनर होने के साथ-साथ बिजनेस वूमेन भी हैं। कई फैशन इवेंट्स में भी उनको देखा जाता है और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी वह चलती हैं। उनकी कंपनी का नाम रमोला बच्चन कांसेप्ट है। उनकी तीन बेटियां हैं। जिनका नाम नीलिमा, नम्रता और नैना बच्चन है। नैना की शादी अभिनेता कुणाल कपूर के साथ हुई और नम्रता एक पेंटर है। अजिताभ का एक बेटा भी है जिसका नाम भीम है।

Leave a Comment