फर्जी है हिना खान का कैंसर? महिला ने उठाए सवाल, बोलीं- ‘कीमोथेरेपी के बाद कोई स्कूबा डाइविंग नहीं कर सकता’

hina khan

Hina Khan Fake Cancer– हिना खान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और इस वक्त अपनी तबीयत को लेकर खबरों का हिस्सा हैं। हिना खान को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि वो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं।

इसके बाद उनके फैंस हैरान हो गए थे। हालांकि हिना खान लगातार कीमोथेरेपी करवा रही है। लेकिन अब उनके कैंसर की बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वो पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं। ऐसे में हिना खान के फैंस काफी नाराज हुए हैं।

किसने उठाया सवाल?

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोजलिन खान नाम की एक महिला नजर आ रही है। उनका कहना है कि हिना खान को उन्होने फॉलो किया और उनको सपोर्ट किया। उनपर आरोप लग रहे थे कि वो झूठ बोल रही हैं।

लेकिन रोजलिन का कहना है कि उन्होने उनके प्रोफाइल चेक की तो कुछ चौकाने वाला देखने को मिला। उनको कैंसर तो हुआ है लेकिन शायद वो इतना सीरियस नहीं है। रोजलिन ने सवाल उठाया कि, कीमोथेरेपी के तुरंत बाद कोई स्कूबा डाइविंग कैसे कर सकता है।

मैने देखा की 15-20 दिन में उनकी सर्जरी हो गई और फिर मैने देखा कि वो बड़े 5 स्टार होटल में बैठकर खाना खा रही हैं। ऐसी कई चीजों को देखकर मुझे शक होना शुरु हुआ। या तो इन्होने ये पहले से शूट किया हुआ है या उनको उस लेवल का कैंसर नहीं है जो ये बता रही हैं। मैने ये चीज नोटिस की है।

क्या बोले लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, बस करो यार.. हिना खान एक मजबूत लड़की है। एक ने लिखा, हिना पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। एक ने लिखा, ”ये बिल्कुल सही बोल रही है। एक ने लिखा, कोई पब्लिसिटी क्यों लिए गंजा नी हो जाता।” एक ने लिखा, ”आप बिल्कुल सही हैं मैम। मुझे एएमएल टाइप का ब्लड कैंसर था।” इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं।

Leave a Comment