
शिल्पा शेट्टी बीती रात अवॉर्ड शो में शामिल हुई थीं. इस दौरान वे व्हाइट कलर की नेट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

साड़ी को शिल्पा ने मैचिंग हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. पैपराजी को पोज देते समय वे अपना बैकलेस लुक भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.

मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालो के साथ शिल्पा ने अपना लुक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने अपने मेकअप भी काफी सिंपल रखा.

सोनम कपूर भी इस महफिल में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने यूनिक लुक से लाइमलाइट चुरा ली. वे ऑफ व्हाइट स्कर्ट के साथ शिमरी टॉप पहने दिखीं.

सोनम ने सिल्वर जूलरी और स्लीक बन के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. इस लुक में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.

इस दौरान सोनम ने अपने गले में एक पेंडेंट पहना हुआ था जिसका लॉकेट उन्होंने अपने बैक साइड पर स्टाइल किया था. कैमरे को पोज देते समय वे अपना बैक लुक फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं.

व्हाइट कलर की नेट साड़ी में मानुषी छिल्लर बला की हसीन दिख रही थीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने हैवी दूलरी और डार्क लिप्स्टिक के साथ पूरा किया था.

व्हाइट हाई स्लिट साड़ी पहन खुशी कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं. इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं.

अभिषेक बच्चन भी ब्लैक एंड व्हाइट लुक में नजर आए. ऑफ व्हाइट ब्लेजर के साथ ब्लैक पैंट पहने एक्टर काफी जच रहे थे.