बॉलीवुड के भाईजान इस ईद फैंस के चेहरों पर एक बड़ी मुस्कुराहट और बॉक्स ऑफिस पर अपनी अगली ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी फिल्म सिकंदर का कुछ दिनों पहले ही टीजर रिलीज हुआ था। अब उसके बाद हाल ही में सलमान खान की एक्शन फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीं आउट हो गया है जिसमें दबंग के डांस के साथ आप भी झूम उठेंगे।

सलमान खान-रश्मिका का गाना रिलीज के साथ ही हुआ सुपरहिट?
‘सिकंदर’ के पहले गाने ‘जोहरा जबीन’ में सलमान खान की एंट्री पूरे स्वैग के साथ दिखाई गई है। ब्लैक कुर्ते और पजामा में भाईजान सबसे पहले अपने अंदाज में सलाम-दुआ कर रहे हैं। जोहरा जबीन में ‘सिकंदर’ एक्टर गानों के लिरिक्स से रश्मिका मंदाना की खूबसूरती का बखान करते हुए और उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यूट्यूब पर आते ही ‘सिकंदर’ के पहले गाने को मिले इतने व्यूज
सलमान खान के इस गाने को यूट्यूब पर आए हुए अभी 1 ही घंटा हुआ है, ऐसे में इसे 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ‘जोहरा जबीन’ 23वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस गाने का वीडियो देखने के बाद सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “लिरिक्स..बीट..म्यूजिक..भाईजान, ये तो फुल वाइब है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “सलमान खान की डांसिंग स्किल्स हर दिन के साथ इम्प्रूव हो रही है”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है”।