
Aishwarya Rai Accident: बुधवार, 26 मार्च को ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार को मुंबई में एक लोकल बस ने टक्कर मार दी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि एक्ट्रेस या बच्चन परिवार का कोई मेंबर गाड़ी में मौजूद था या नहीं। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए।
ऐश्वर्या की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की सभी कारों की नंबर प्लेट पर ‘5050’ लिखा होता है। इसी वजह से पैपराजी ने ऐश्वर्या की गाड़ी को पहचान लिया। सोशल मीडिया पर अब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या की गाड़ी के पीछे बस नजर आ रही है।
गाड़ी के आसपास नजर नहीं आईं ऐश्वर्या
इस वीडियो में दिख रहा है कि जहां ऐश्वर्या की कार को कथित तौर पर बस ने टक्कर मारी थी, वहां थोड़ी भीड़ जमा हो गई थी। उस समय एक्ट्रेस को गाड़ी के अंदर या आसपास नहीं देखा गया था, लेकिन एक ड्राइवर बाहर आया और वो देखने लगा कि गाड़ी को कितना नुकसान पहुंचा है।
थोड़ी देर में जब मामला शांत हुआ तो रास्ता क्लियर किया गया। उसके बाद ऐश्वर्या राय की गाड़ी और टक्कर मारने वाली बस दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए।
ऐश्वर्या की गाड़ी के बारे में
ऐश्वर्या की कार, जिसे मुंबई में गलती से एक बस ने टक्कर मार दी थी, उसका नाम टोयोटा वेलफायर वीआईपी एग्जीक्यूटिव लाउंज है। इस कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने पिछले साल यह कार खरीदी थी। ऐश्वर्या के अलावा, टोयोटा वेलफायर के मालिक अक्षय कुमार, संजय कपूर, अजय देवगन, राकेश रोशन, अभिषेक बच्चन और कई अन्य हस्तियां भी हैं। यह गाड़ी कंफर्टेबल के साथ-साथ लग्जरी भी है।
ऐश्वर्या की कार का कलेक्शन
हाल ही में ऐश्वर्या को इसी कार में देखा गया था, वो भी अपने पति अभिषेक के साथ। एक्ट्रेस की गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास कथित तौर पर एक रोल्स रॉयस घोस्ट (6.95 करोड़ रुपये), एक ऑडी A8L (1.34 करोड़ रुपये), एक मर्सिडीज-बेंज S500 (1.98 करोड़ रुपये), एक मर्सिडीज-बेंज S350d कूप (1.60 करोड़ रुपये) और एक लेक्सस LX 570 (2.84 करोड़ रुपये) भी है।