देश में आज चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की धूम है। गुड़ी पड़वा से महाराष्ट्रियन नव वर्ष की शुरुआत होती है। इस खास दिन को पूरे महाराष्ट्र और भारत के कई हिस्सों में लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। वहीं इस खास मौके पर तमाम सेलेब्स ने भी फैंस को गुड़ी पड़वा और उगादी के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं।

कई सेलेब्स ने गुड़ी के साथ शेयर की तस्वीर
बिग बी ने दी बधाई
अमिताभ बच्चन ने गुड़ी पड़वा, उगादी और नवरात्रि की शुभकामनाएं अपने फैंस को देते हुए एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। बिग बी ने लिखा, “चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं।&rdquo
अंकिता लोखंडे ने परिवार के साथ मनाया गुड़ी पड़वा
.jpg)
एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने अपने गुड़ी पड़वा उत्सव का वीडियो पोस्ट किया है। ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी गुड़ी पड़वा! हैप्पी उगादि!”
अनुषा दांडेकर ने महाराष्ट्रियन लुक में शेयर की फोटोज
अनुषा दांडेकर ने नौवारी साड़ी और एथनिक ज्वेलरी में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करके महाराष्ट्रीयन संस्कृति को अपनाया। उन्होंने लिखा, “हैप्पी गुड़ी पड़वा, यह नया साल मैजिकल होगा।” उनके ट्रेडिशनल लुक और हार्दिक शुभकामनाओं ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।
शरवरी वाघ ने अपने घर के बाहर रखी गुड़ी की तस्वीर शेयर की।