
Nita Ambani Private Jet: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, 500 से ज्यादा कंपनियों वाले ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी पत्नी, नीता अंबानी, एक सफल बिजनेसवुमेन, फिलेनथ्रॉपिस्ट और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की फाउंडर हैं।
मुकेश अंबानी ने पत्नी को गिफ्ट किया था प्राइवेट जेट
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की प्रेम कहानियों के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। यही नहीं, मुकेश अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए उन्हें समय-समय पर महंगे गिफ्ट्स देते रहते हैं। यही नहीं, मुकेश अंबानी ने एक बार तो उनकी जर्नी को और ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए उन्हें एक शानदार प्लेन जेट गिफ्ट में दिया था।
230 करोड़ का एयरबस किया गिफ्ट
नीता अंबानी के इस प्राइवेट जेट की फैसिलिटीज के बारे में जानकर आपको हैरान होगी। जी हां, 2007 में, मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को उनके जन्मदिन पर एक कस्टम-फिटेड एयरबस 319 देकर हैरान कर दिया। कथित तौर पर उस समय इसे 230 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
नीता अंबानी के प्राइवेट जेट की फैसिलिटीज
नीता अंबानी के प्राइवेट जेट में एक बार में 10-12 लोग आ सकते हैं। हालांकि, जो चीज इसे सबसे अलग बनाती है, वो है इसकी शानदार फैसिलिटीज। जेट में एक शानदार मास्टर बेडरूम है। लंबी जर्नी के दौरान फ्रेश होने के लिए एक प्राइवेट और फैसिलिटीज से भरा बाथरूम मौजूद है। जेट में एक सुंदर लाउंज और डाइनिंग स्पेस है, जो हवा में रहते हुए ऑफिशियल मीटिंग या आराम से मिलने-जुलने की सुविधा भी देता है।