
Nushrat Bharucha Troll– अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस वक्त ट्रोल की जा रही हैं और इसका कारण आपको हैरान कर देगा। दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस को रैंप पर वॉक करते देखा जा सकता है।
इस दौरान कई और मॉडल्स भी नजर आ रही हैं लेकिन नुसरत भरुचा की एक हरकत लोगों को नागवार गुजरी है। बता दें कि एक्ट्रेस खुद आगे खड़े होने के चक्कर में एक मॉडल को पकड़ा और खींचकर पीछे कर दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने नुसरत की क्लास लगा दी। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और उनकी मानसिकता को लेकर बातें कर रहे हैं।

मॉडल को पकड़कर पीछे किया
वायरल हो रहा ये वीडियो filmymantramedia ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। आप देखेंगे कुछ मॉडल्स पहले से रैंप पर हैं और इस दौरान अभिनेत्री नुसरत भरूचा आती हैं। नुसरत एक अजीब से ड्रेस पहन रखी है जिसमें दो पर्स भी लटके हुए नजर आ रहे हैं।
नुसरत उस मॉडल को पीछे करती हैं और खुद की फेवरिट दो मॉडल्स को आगे करती हैं और वो लड़की पीछे चली जाती है। जैसे ही वीडियो सामने आया लोग नुसरत को लताड़ लगा रहे हैं और काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेत्री की तरफ से इस वीडियो पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
क्या बोले लोग
वीडियो को देखकर लोगों ने अभिनेत्री को पहचानने से इंकार कर दिया है। एक ने लिखा है, ”इस छपरी को जानता ही कौन है।” एक ने लिखा, ”कौन हैं या आंटी कोई बताएगा।” एक ने लिखा, ”बहुत ही घटिया हरकत।” एक ने लिखा, ”एक औरत को औरत की मदद करनी चाहिए।” एक ने लिखा, ”सबसे ज्यादा खूबसूरत तो वो लग रही है।”
एक ने लिखा, ”कहीं भी देखा होगा ऐसा लगता है कि कोई अभिनेत्री संभवतः होगी।” एक ने लिखा, ”मैडम याद रखना ये दुनिया पहले जैसा नहीं है ये सोशल मीडिया का जमाना है जरा बच के रहना दुनिया सब देख रही है सोशल मीडिया फैम सब उतर जाएगा 5 मिनट में।” लोग ऐसे ट्रोल कर रहे हैं। आप देखिए ये वीडियो..
नुसरत भरुचा की पहली फिल्म
कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं नुसरत भरुचा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनको काफी पसंद किया गया था।
हालांकि उनको असली पहचान प्यार का पंचनामा 2 से मिली जिसमें वो कार्तिक आर्यन और सनी सिंह के साथ नजर आईं थीं। इसके बाद नुसरत ने कई अच्छी फिल्में की और लोगों के दिलो पर राज करने लगीं। इस वक्त वो लगातार काम कर रही हैं और कई भाषाओं में खुद रिप्रजेंट कर चुकी हैं।

39 साल की नुसरत को सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा काफी तादात में फॉलो किया जाता है और अक्सर वो फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। इस वक्त उनको लेकर चर्चा है कि वो इस वीडियो में अपनी शोहरत के लिए एक मॉडल को पीछे कर रही हैं। हालांकि नुसरत ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हुआ है।
अच्छी फिल्म की तलाश
आखिरी बार नुसरत भरुचा हिंदी फिल्म छोरी 2 में देखा गया था और उन्होने अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया था। हालांकि इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी। काफी समय से एक्ट्रेस एक बड़ी हिट की तलाश में हैं ताकि उनका करियर फिर से पटरी पर आ सके। देखने वाली बात होगी कि नुसरत कब दमदार वापसी करेंगी। फिलहाल वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और प्रोजेक्ट्स नहीं कर रही हैं।
ड्रीम गर्ल में किया गया था पसंद
आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आईं नुसरत भरुचा को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में उन्होने जबरदस्त काम किया था और आयुष्मान खुराना को टक्कर देती नजर आईं थीं। आयुष्मान खुराना ने भी एक लड़की की आवाज निकालकर दमदार अभिनय किया था।