
Mahakumbh 2025 Viral Video: 144 सालों बाद भव्य महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आकर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। बता दें कि तमाम सितारों के भी इस महाकुंभ में आने की उम्मीद जताई जा रही है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के खास मौके पर लाखों की संख्या में लोगों ने स्नान किया।
बता दें कि इस खास अवसर पर तमाम साध्वी, आचार्य और अखाड़ों ने भी शिरकत की है जिनके लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिलहाल तो एक साध्वी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। जी हां, हाल ही में एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर साध्वी से सवाल जवाब करती नजर आ रही है।
यूट्यूबर ने साध्वी से पूछा- आप इतनी सुंदर हो तो साध्वी क्यों बनीं ? जिसके बाद साध्वी ने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल साध्वी कहती हैं कि वह उत्तराखंड से हैं। वह आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। वह आगे कहती हैं कि मुझे जो करना था वह मैं कर चुकी मैंने वह सब छोड़कर ही यह वेष धारण किया है। वह बताती हैं की साध्वी जीवन से उन्हें सुकून मिलता है। वह फिलहाल तो अभी 30 साल की हैं और वह पिछले दो सालों से साध्वी जीवन बिता रही हैं।
वहीं यूट्यूबर ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसमें साध्वी आगे कहती नजर आ रही हैं कि वह एक्टिंग, एंकरिंग कर चुकी हैं और देश-विदेश भी घूम चुकी हैं। उन्होंने सब कर लिया है, लेकिन सुकून नहीं मिला, नाम है पैसा है लेकिन सुकून ना होने की वजह से वह साध्वी बनीं। आप लोगों से कटकर काम से कटके भजन कीर्तन में अपना मन लगाते हो तो आपको सुकून मिलना शुरू होता है।